न्यूज़ पढ़ें

on
15-12-16

निश्चय यात्रा के चौथे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री ने सुपौल जिला में सात निश्चय की योजनाओं का निरीक्षण किया।


निश्चय यात्रा के चौथे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सुपौल जिला में नवनिर्मित महिला औद्योगिक  प्रशिक्षण संस्थान भवन का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान के विभिन्न प्रयोगशाला सह कार्यशाला का निरीक्षण किया तथा वहाँ अध्ययन कर रहे छात्राओं से बातचीत कीविषय वस्तु के संबंध में पूछा तथा संस्थान द्वारा दी जा रही शिक्षा की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रोनिक एवं मैकेनिक लैबइलेक्ट्रीशियन लैबआई0सी0टी0एस0एमलैब का निरीक्षण किया। इन कार्यशालाओं में अध्ययन कर रहे छात्राओं ने विभिन्न प्रयोग प्रक्रिया से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री के समक्ष महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुपौल के संदर्भ में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दी गयी। मुख्यमंत्री ने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण भी किया। 

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने ‘मे आई हेल्प यू काउंटर’ सहित अन्य काउंटरों का निरीक्षण किया। साथ ही वहाँ पर आये हुये छात्र-छात्राओं को दी जा रही सुविधा के संदर्भ में विस्तृत रूप से पूछताछ की। साथ ही जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर आये हुये छात्रों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादवसुपौल जिला के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री अब्दुल गफ्फूरविधान परिषद के उप सभापति श्री हारून रसीदविधायक श्री अनिरूद्ध प्रसाद यादवविधायक श्रीमती बीमा भारतीविकास आयुक्त श्री शिशिर सिन्हापुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 ठाकुरप्रधान सचिव श्रम संसाधन श्री दीपक कुमार सिंहमुख्यमंत्री के सचिव श्री अतिश चन्द्रामुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के निरीक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री ने बल्हा पंचायत के वार्ड नंबर- 5 में खुले में शौचमुक्त पंचायतहर घर नल का जलगली-नालीहर घर बिजली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिये ग्रामीणों ने पूरे गाँव की गलियों में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये रंगोली बनाया था। मुख्यमंत्री ने घर-घर जाकर हर घर नल का जलहर घर शौचालय एवं हर घर बिजली का कनेक्शन योजना को देखा तथा ग्रामीणों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने बल्हा मिनी पाइप जलापूर्ति (सौर ऊर्जा से संचालित) योजना का निरीक्षण किया तथा यहाँ लगाये गये वाटर प्यूरिफिकेशन यूनिट को देखा तथा पानी के शुद्धिकरण प्रक्रिया के संदर्भ में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता से विस्तृत जानकारी ली। 

इस अवसर पर उपस्थित जीविका के दीदीयों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि निश्चय यात्रा के क्रम में बल्हा पंचायत आने का अवसर मिला। मैं बहुत खुश हूँ  कि मुझे आपलोगों के बीच उपस्थित होने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि सात  निश्चय कार्यक्रम को महागठबंधन का साझा कार्यक्रम बनाया गया था। महागठबंधन के साझा कार्यक्रम में सात निश्चय येाजनाओं की बात कही गयी थी कि सरकार बनने के पश्चात  इनको लागू किया जायेगा। आपलोगों ने जनादेश दियासरकार बनने के बाद सात  निश्चय को सरकार के कार्यक्रम के तौर पर स्वीकार किया गया तथा उसे लागू करने के लिये विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन किया गया। आज इन सात निश्चय योजनाओं पर अमल किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात  निश्चय में से एक निश्चय था महिलाओं को सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण देना। इस योजना को 20 जनवरी 2016 से ही लागू कर दिया गया। आज सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत का आरक्षण उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चय योजनाओं में युवाओं के लिये कई कार्यक्रम बनाये गये हैं। युवाओं के लिये स्टुडेंट क्रेडिट कार्डरोजगार तलाश रहे युवाओं के लिये स्वयं सहायता भतायुवाओं के क्षमतावर्द्धन के लिये कौशल युवा कार्यक्रम लागू किया गया है। इन सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिये जिला निबंधन एवं परामर्श  केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों को इस तरह बनाया गया है कि आने वाले को लाइन में नहीं लगना पड़े। लाभ उठाने वालों को किसी तरह की तकलीफ न हो। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा लोगों के लियेगाँव  के लियेकसबों के लियेशहर के लिये भी येाजना बनायी गयी। उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना लागू किया जा रहा है। पहले शहर में ही नल का जल लोगों को मिलता था।  गाँव का आदमी इसका सपना भी नहीं देख सकता था। गाँव  हो या शहरहम हर घर में नल का जल उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हर घर में शौचालय निर्माण कराया जा रहा हैइसका मतलब है कि लोग खुले में शौच नहीं करें। उन्होंने कहा कि खुले में शौच के कारण गंदगी फैलती है तथा इससे बहुत तरह की बीमारियाँ  हेाती है। उन्होंने कहा कि अगर पीने का पानी साफ हो और खुले में शौच से मुक्ति मिल जाय तो नब्बे प्रतिशत बीमारियाँ नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हर गाँव की गली का पक्कीकरण एवं नाली का निर्माण किया जायेगा। हर घर में बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो गया हैइसके लिये मैं आप सभी को बधाई देता हूँ। जल्द से जल्द पूरे ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कर दीजिये। इससे  गाँव का वातावरण काफी अच्छा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद  गाँव की स्थिति काफी बेहतर हो गयी है। पहले शराब में जो लेाग अपना पैसा गंवा देते थेअब उन पैसों का परिवार के भरण-पोषण के लिये इस्तेमाल करते हैं। उनहोंने कहा कि पहले गाँव की क्या हालत थीआज देखिये गाँव में शांति का वातावरण हो गया है। माहौल बदल गया हैइसी को कहते हैं सामाजिक परिवर्तन। लोगों के व्यवहार में परिवर्तन आ गया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से दूध की बिक्री बढ़ गयी हैइसका मतलब है कि अब आमलोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि न सिर्फ दूध बल्कि मिठाईरेडिमेड कपड़े की बिक्रीसिलाई मशीन  की बिक्रीप्लास्टिक के घरेलू सामानों की बिक्री बढ़ गयी है। लेागों का जीवन स्तर बेहतर होने लगा है। उन्होंने कहा कि आप सभी को सजग एवं सचेत रहना है। निश्चिंत मत होइयेगा। उनहोंने कहा कि 21 जनवरी 2017 से शराबबंदी के साथ नशामुक्ति का अभियान चलाया जायेगा। 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनेगीजिसमें लगभग दो करोड़ लोग भाग लेंगे। बिहार के एक कोने से दूसरे कोने तक मानव श्रृंखला बनेगी। उससे एक संदेश जायेगासभी जगह शराबबंदी के लिये माहौल बनेगा। 

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादवसुपौल जिला के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री अब्दुल गफ्फूरविधान परिषद के उप सभापति श्री हारून रसीदविधायक श्री अनिरूद्ध प्रसाद यादवविकास आयुक्त श्री शिशिर सिन्हापुलिस महानिदेशक श्री पी0केठाकुरप्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण श्रीमती अंशुली आर्यप्रधान सचिव श्रम संसाधन श्री दीपक कुमार सिंहमुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रामुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्माजीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री बाला मुरूगन डीसहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।