न्यूज़ पढ़ें

on
15-12-16

मुख्यमंत्री ने सुपौल एवं सहरसा जिला में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की


मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सुपौल जिला के समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सुपौल एवं सहरसा जिला में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक तथा सरकार की जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने सात निष्चय की योजनायें, आर्थिक हल युवाओं को बल की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा कौषल विकास केन्द्रों का संचालन, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियाॅ, सम्पर्क विहिन बसावटों को पक्की सड़क से जोड़ना, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, अवसर बढ़े आगे पढ़ें, बिहार लोक षिकायत निवारण अधिकार कानून, जीविका समूह के माध्यम से प्रारंभिक विद्यालयों का अनुश्रवण, धान अधिप्राप्ति सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा उपस्थित अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा मद्य निषेध अन्तर्गत की गयी कार्रवाई, जिला की विधि व्यवस्था एवं अपराध की भी विस्तृत समीक्षा की। 

समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, सुपौल जिला के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री अब्दुल गफ्फूर, बिहार विधान परिषद के उप सभापति श्री हारून रसीद सहित सुपौल एवं सहरसा जिला के विधायक एवं विधान पार्षदगण, विकास आयुक्त श्री षिषिर सिन्हा, पुलिस महानिदेषक श्री पी0के0 ठाकुर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीष चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, आयुक्त सहरसा प्रमण्डल, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी सुपौल, जिलाधिकारी सहरसा, पुलिस अधीक्षक सुपौल, पुलिस अधीक्षक सहरसा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।