मुख्यमंत्री
श्री नीतीश कुमार ने आज सुपौल जिला के गाँधी मैदान में आयोजित चेतना सभा को
संबोधित करते हुये कहा कि मैं सर्वप्रथम सुपौल की इस धरती को प्रणाम करता हूँ एवं
इतनी ठंड के बावजूद आप यहाँ आयें हैं, इसके लिये आप सभी का अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने कहा कि हम निश्चय यात्रा पर
हैं। 9
नवम्बर से निश्चय
यात्रा की शुरूआत की गयी है। निश्चय यात्रा के सिलसिले में आज सुपौल आने का अवसर
मिला है,
इसे मैं अपना
सौभाग्य मानता हूँ।
सात निश्चय योजना के संदर्भ में मुख्यमंत्री
ने कहा कि सात निश्चय को महागठबंधन के साझा कार्यक्रम में शामिल किया गया। सरकार
बनने के बाद सात निश्चय के कार्यक्रमों को लागू करने के लिये येाजनायें बनायी गयी।
सात निष्चय को सरकारी कार्यक्रम के रूप में स्वीकार किया गया। सात निश्चय योजना को
किस प्रकार लागू करना है,
इस संदर्भ में
विभिन्न पहलुओं पर गहन चिन्तन कर विभिन्न योजनाओं का सूत्रण किया गया। उन्होंने
कहा कि हम कोई काम बिना तैयारी के नहीं करते हैं।