Read News

on
08-09-22

मुख्यमंत्री ने गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम "गया जी डैम" का किया लोकार्पण सीताकुंड जाने हेतु पुल भी किया जनता को समर्पित


गया पौराणिक जगह है। इस पूरे इलाके को ‘गया जी’ कहते हैं इसलिए फल्गु नदी में बने देश के सबसे बडे़ रबर डैम का नाम ‘गया जी डैम’ रखा गया है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए सीताकुण्ड जाने हेतु निर्मित फुट ओवरब्रिज का नाम ‘मां सीता पुल’ और पहुंच पथ का नाम ‘मां सीता पथ’ रखा गया है।

पूर्वजों के तर्पण हेतु मोक्षदायिनी फल्गु नदी में वर्ष पर्यन्त जल की उपलब्धता हेतु विष्णुपद मंदिर के निकट गया जी डैम तथा सीताकुण्ड जाने हेतु पुल का लोकार्पण किया। साथ ही पितृपक्ष महासंगम और राजकीय मेले का उद्घाटन किया।

गया में निर्मित रबर डैम से पितृपक्ष मेला अवधि में एवं सालभर तीर्थयात्रियों के लिए फल्गु नदी में जल की उपलब्धता रहेगी। इससे तीर्थयात्रियों को तर्पण एवं श्राद्धकर्म को सम्पन्न करने में काफी सुविधा होगी। Read more